जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
बिजनौर के किरतपुर इलाके में रविवार को उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब हाइवे के पुल के ऊपर खड़ा एक युवक डिसबैलेंस होकर अचनाक नीचे गिर गया। मौके पर ही युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पूरा मामला किरतपुर थाना क्षेत्र के नजीबाबाद रोड स्थित रामा पेपर मिल के पास का है। यहां नगीना के मोहल्ला विश्नोई सराय का रहने वाला सुनील उम्र 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश बाइक से किसी काम से जा रहा था। बताया जा रहा है की हाईवे के पुल से जाते समय वह पुल पर रुक गया और बाइक से उतर कर पुल के ऊपर खड़ा हो गया। तभी अचनाक सुनील डिसबैलेंस होकर नीचे सड़क पर जा गिरा। पुल से करीब 20 फीट नीचे सड़क पर गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक सुनील मजदूरी का काम करता था। उसकी करीब 2 साल पहले शादी हुई थी। उसका एक साल का एक लड़का है। सुनील की मौत से जहां परिजनों पर गम का पहाड़ टूट गया है। वहीं पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी बदहवास है।

