जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
बिजनौर। छापमारी के दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में नकली खाद, खाली कट्टे और पैकिंग सामग्री पकड़ी गई। फर्जी खाद को नामी कंपनियों के नाम पर कट्टों में भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। मौक से नकली खाद के 450 कट्टे जब्त किए गये।
जिले में नकली खाद के एक अवैध कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। प्रशासन की छापेमारी में खाद के 450 कट्टे बरामद किए गए हैं, जिन्हें नामी कंपनियों की पैकिंग में भरकर बेचने की तैयारी की जा रही थी।
बिजनौर की रिंग रोड पर स्थित कृष्णापुरम कॉलोनी के एक मकान पर यह कार्रवाई की गई। उप जिलाधिकारी सदर रितु चौधरी, उप कृषि निर्देशक घनश्याम वर्मा व जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने मौक पर पहुंचकर छापे मारी की। आरोप है कि मोहित व सोहित पुत्र राकेश कुमार निवासी आदमपुर द्वारा कई अन्य लोगों के साथ मिलकर नकली खाद का कारोबार चलाया जा रहा था।
एसडीएम सदर रीतू रानी ने बताया कि उन्हें एक मकान में फर्जी खाद लाकर बड़ी कंपनियों के नाम पर सप्लाई किए जाने की शिकायत मिली थी। सूचना के आधार पर छापा मारा गया। बरामद खाद के सेम्पल लिए गए हैं, जिन्हें अग्रिम कार्रवाई के लिए जाच हेतु भेजा जा रहा है। अधिकारियों ने तुरंत मकान को सील कर दिया और मुकदमा दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी। मौके से नकली खाद के 450 कट्टे जब्त किए गए हैं।
फर्जी खाद का मामला सामने आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों न बताया कि मामले की गहन जाच की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह नकली खाद कहां से आ रही थी और इसकी सप्लाई कहां-कहां हो रही थी।
उन्होंने ने कहा, "यह पहली बार नहीं है जब नकली खाद का मामला सामने आए है। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इन माफियाओं को किसका संरक्षण प्राप्त है।"
किसानों के साथ बड़ी धोखाधड़ी
नकली खाद से किसानों को दोहरा नुकसान पहुंचाता है। उनका पैसा भी खर्च होता है लेकिन असली खाद की जगह नकली खाद डालने से फसलों को पोषण नहीं मिल पाता और उत्पादना गिर जाता है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मिट्टी की उर्वरता भी प्रभावित होती है। पूरे देश में नकली खाद एक बड़ी समस्या बन चुका है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे पूरी तरह प्रमाणित व अधिकृत विक्रेताओं से ही खाद खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें।



