मुरादनगर रीता प्रसाद
गणपति हाईटेक डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड ( वत्स इलेक्ट्रॉनिक्स), कस्बा रोड, मुरादनगर के शोरूम में भयंकर लगी आग, शोरूम का सभी सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान। शोरूम के बाहर खड़ी तीन टू व्हीलर भी जल कर राख।
कोई जान माल की क्षति नहीं हुई। लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम आकर आग पर काबू पाया। आग लगने से चमचमाती शोरूम की रूपरेखा ही बदल गई। शोरूम के अगल-बगल के दुकान भी आग से क्षतिग्रस्त हो गए।
शोरूम के मालिक जितेंद्र गोयल ने बताया कि शाम लगभग 5:00 बजे के आसपास अचानक बिल्डिंग में आग लगी और आग इतनी भयंकर थी की पूरी बिल्डिंग के अंदर के सामान आदि धूं-धूं कर जलकर राख हो गई। आग बुझाने का समय ही ना मिला और प्रकोप इतना ज्यादा था कि किसी की हिम्मत भी नहीं हुई। अभी तक सभी लोगों का अनुमान है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी है बाकी जांच पड़ताल के बाद सही कारण की जानकारी मिल पाएगी। पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रही। कस्बा रोड पर इस तरह के भयंकर आग लगने से लोगों में हाय तौबा मच गई।



