जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल ब्यूरो
बिजनौर। मुख्य सचिव महोदय उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार व जिलाधिकारी महोदया के द्वारा गठित टीम के के द्वारा किसानों को गुणवत्तापूर्ण कीटनाशी रसायन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को साकार करने हेतु तहसील बिजनौर,नजीबाबाद एवं धामपुर क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया। इस दौरान कुल 18 कीटनाशक विक्रय केंद्रों पर औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की गई, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
उप क़ृषि निदेशक डॉ घनश्याम वर्मा व कीटनाशी निरिक्षक अक्षय कुमार द्वारा त्वरित एवं कठोर कार्रवाई करते हुए औद्योगिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति खानजहांनपुर, कुमार बीज भंडार धामपुर,सब्जी बीज भंडार धामपुर, शर्मा बीज भंडार- नहटोर, रईस फर्टिलाइजर नहटौर, जगदीश प्रसाद धामपुर, रहीश बीज भंडार नहटौर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस अभियान ने स्पष्ट संदेश दिया है कि किसानों की सुरक्षा और फसल की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों के उल्लंघन पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी।


