उत्तराखंड चंपावत मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
चम्पावत टनकपुर के पूर्णागिरि मार्ग में एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक मामूली रूप से चोटिल हुआ है। जिसका उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है।
ठुलीगाड़ चौकी प्रभारी दिलबर सिंह भंडारी ने बताया कि सोमवार सुबह पूर्णागिरि से टनकपुर को लौट रहा मैक्स वाहन संख्या यूके 03टीए 0166 सेलागाड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में गैड़ाखाली निवासी 32 वर्षीय पवन महर उर्फ पिंकू पुत्र नारायण सिंह महर घायल हो गया। जिसका उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है।

