मुरादनगर रीता प्रसाद
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन, नीमा मुरादनगर ने मुहर्रम पर अंजुमन यादगारे हुसैनियो की खिदमत में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर का आयोजन सराय गेट पर किया गया जिसमें बहुत सारे मातमी जुलूस में जख्मी हुए लोगों की मरहम पट्टी की गई और साथ ही साथ उन्हें औषधि वितरण भी की गई।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में नीमा यूथ ब्रिगेड पूरी तरह से अलर्ट रही, जो मातमी जुलूस के पीछे पीछे दरगाह बाबा हजरत मुराद गाजी तक चलती रही और अपनी सेवाएं देती रही।
आपको बता दें कि प्रत्येक साल की भांति कावड़ यात्रा में जबरदस्त सहयोग देने के कारण शहर में नीमा यूथ ब्रिगेड सुर्खियों में रही है और जिसने अब मुहर्रम पर हुसैनियो की खिदमत में पहुंचकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।
अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल तोमर, महासचिव डॉक्टर फ़हीम सैफी ,डॉक्टर मुशर्रफ, डॉक्टर साजिद ,डॉ मोहसिन, धर्मेंद्र कुमार एवं ललित आदि ने शिविर में भरपूर सहयोग प्रदान किया।
