बिजनौर नजीबाबाद मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
नजीबाबाद। वाणी अखिल भारतीय हिंदी संस्थान के तत्वाधान में माहेश्वरी धर्मशाला में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि डॉक्टर प्रवीन लता नैयर, ज्योत्सना भारती व डॉक्टर सारंगा रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत दीप प्रज्वलन कर किया गया। नीतू अग्रवाल द्वारा सरस्वती वंदना की गई।तत्पश्चात संस्था के सदस्यों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट स्वागत किया गया। गोष्ठी किसी विशेष विषय पर आधारित ना होकर खुले मंच से थी, जिसमें सभी ने अपना-अपना काव्य भाव मंथन किया। डाक्टर वर्षा विशाल अग्रवाल ने गजल "मेरे जज्बात मेरी गली से होकर गुज़र गए, वो जब आये मेरी गली से होकर गुज़र गए"। भावना अग्रवाल ने धरती बिलख रही है, नीरू क्यों जिंदगी को देखें, मधु महेश्वरी ने न बहार आई ना न फिज़ा। कार्यक्रम में सुशीला गोयल, रचना, डॉ मृदुला त्यागी, अंजना टॉक, रमा अग्रवाल, राशि अग्रवाल, अर्चना चौहान, उमा अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, रचना, मीरा मित्तल, शिवांगी यादव आदि उपस्थित रहीं।

