जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
बिजनौर/नगीना । भारतीय किसान यूनियन के जनपद बिजनौर प्रभारी व जिला अध्यक्ष हरिद्वार ने मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर के साथ ग्राम तेलीपुरा में 27 जुलाई को गुलदार के हमले में जान गवाने वाले मृतक संदीप सिंह व मखबाडा में 17 जुलाई को दिन में ही गुलदार के हमले में मारी गई मजदूर महिला गुड्डी देवी के आवास पर पहुंचकर भाकियू के प्रतिनिधि मंडल ने परिवार को सांत्वना दी।
शौक संतृप्त परिवार के बीच पहुंचकर भाकियू जिला प्रभारी विजय शास्त्री ने नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए लखीमपुर खीरी से भेजे गए 2 हाथियों और गुलदार को पकड़ने वाली डॉक्टर की टीम से भी मुलाकात कर उनके कार्यों का जायजा लेते हुए कहां कि ऐसे धीमी गति से गुलदार हाथ आने वाला नही हैं गुलदार बहुत तेज जानवर होता हैं भाकियू नेताओ के पहुंचने पर ही ग्राम तेलिपुरा में गुलदार भी मृतक संदीप के घर के पीछे दिन में ही पहुंच गया तो गुलदार को वहां पहुंचे भाकियू पदाधिकारी और ग्राम वासियों ने लाठी डंडों से भगाया गांव वालो को अंदेशा है कि संदीप पर जब गुलदार ने हमला किया तब संदीप के पिता जयवेंद्र सिंह भी मौजूद थे इसलिए गुलदार संदीप के पिता की स्मेल सूंघता हुआ गांव तक हमला करने के लिए आया था। भाकियू के जिला प्रभारी विजय शास्त्री व मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर व अन्य पदाधिकारियों ने दो टूक कहां कि अगर अब किसी भी किसान को गुलदार ने हमला करके घायल भी किया तो वन अधिकारियों की खैर नहीं होगी और वन अधिकारी न दफ्तर में बैठेंगे और न कोठी में बैठेंगे। भाकियू ने अब बड़ा आंदोलन चलाने की शुरुआत कल मुरादाबाद कमिश्नर ऑफिस का घेराव कर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी और शौक संत्रत्प्त परिवार को भरोसा दिलाया कि पूरी किसान यूनियन किसानों के साथ खड़ी है और जरूरत पड़ी तो इस लड़ाई में हरिद्वार जनपद भी बिजनौर जनपद के साथ कंधा मिलाकर साथ लड़ाई लड़ेगा।
भाकियू के प्रतिनिधिमंडल में जिला प्रभारी विजय शास्त्री और मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर के साथ पश्चिमी यूपी सचिव जितेंद्र पहलवान, जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार सुक्रमपाल सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कोतवाली बलजीत सिंह, युवा जिला उपाध्यक्ष अंकित चौधरी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष डॉक्टर विजय चौधरी, पूर्व ब्लाक महासचिव किरतपुर विपिन कुमार, ब्रजेश चौधरी, रामवतार सिंह, होशियार सिंह, अमरदीप सिंह, नरदेव सिंह, योगेंद्र सिंह, मोनू चौधरी, अभिषेक चांगियांन आदि उपस्थित रहे।


