उत्तराखंड जनपद हरिद्वार मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
ओवरऑल कुल 26 पदक जीत कर किया तीसरा स्थान किया प्राप्त
जनपद उधमसिंह नगर में आयोजित 22वी0 प्रादेशिक अंतर्जनपदीय वाहिनी पुलिस कुश्ती क्लस्टर (कुश्ती, कबड्डी, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, बॉडीबिल्डिंग, आर्म कुश्ती व पावर लिफ्टिंग) प्रतियोगिता 2023 में जनपद हरिद्वार के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 09 स्वर्ण, 05 रजत व 12 कांस्य के साथ कुल 26 पदक जीते।
प्रतियोगिता में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 13 जिलों की पुलिस में टॉप पर रहते हुए हरिद्वार पुलिस ने ओवरऑल तीसरा स्थान हासिल किया।
विजेता खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करने हेतु एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा ड्यूटी के साथ साथ निरंतर तैयारी कर मैडल जीतने पर विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भविष्य में ऑल इंडिया लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी।
जीते गए पदकों का विवरण-
ASI दीपा मेहरा- वेट लिफ्टिंग-- 2
2- कांस्टेबल जितेन्द्र -बॉडी बिल्डिंग-
3- HC अमित क्षेत्री- बॉडी बिल्डिंग-
4- HC तेजेंद्र सिंह- बॉडी बिल्डिंग-
5- म0कांस्टेबल रजनी - कुश्ती -
6- म0कांस्टेबल पूनम नेगी- कुश्ती -
7- म0कांस्टेबल पूजा भट्ट पावरलिफ्टिंग पंजा-2
8- म0कांस्टेबल मीना कंडवाल- पावरलिफ्टिंग कुश्ती
वेटलिफ्टिंग- 03
9- म0कांस्टेबल रचना - कुश्ती -
कबड्डी टीम
फायरमैन प्रेम सिंह- कबड्डी
कांस्टेबल तुलसी चौहान
का0 रमेश चौहान
का0 रविंद्र सिंह नेगी
का0 दिनेश शर्मा
का0 कश्मीर सिंह
का0 सुनील चौहान
का0 वीरेंद्र तोमर
का0 अजीत तोमर
का0 विनोद तोमर
का0 भजन सिंह
का0 सुरेंद्र कंबोज

