बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
नरभक्षी गुलदार ने ली एक और जान, अब तक 13 लोगो को उतार चुका है मौत के घाट, ग्रामीणों ने लगाया जाम
जिला बिजनौर में गुलदार का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। बुधवार की शाम को गुलदार ने खेत पर काम कर रहे एक 60 वर्षीय बुजुर्ग किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। गुलदार अभी तक 13 लोगो को मौत की नींद सुला चुका है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। किसान की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने एकत्र होकर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर जाम लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गाँव सिकंदरपुर का निवासी ब्रह्मपाल आयु करीब 60 वर्ष मजदूरों के साथ खेत पर काम करने गए थे। शाम करीब 5:30 बजे घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार ब्रह्मपाल को खींचकर दूर ले गया और गर्दन व सीना फाड़ दिया। गुलदार के हमले में ब्रह्मपाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
ब्रह्मपाल की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्रवासियो में हड़कंप मच गया। घटना के बाद सैकड़ो के संख्या में आक्रोशित ग्रामीण राष्ट्रीय राजमार्ग 74 (हरिद्वार - काशीपुर रोड ) पर पहुँचे और जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार के पकड़े जाने मांग की। सूचना पर सीओ नगीना संग्राम सिंह, थानाध्यक्ष कोतवाली देहात जयवीर सिंह, एसडीएम नजीबाबाद, भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला अध्यक्ष नितिन सिरोही, समर पाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने किसी प्रकार ग्रामीणों को समझाकर शांत किया। किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। किसान यूनियन के नेताओ ने दुखद घटना पर रोष व्यक्त करते हुए 3 अगस्त गुरुवार को बिजनौर डीएफओ कार्यालय पर एकत्र होकर उग्र प्रदर्शन करने का आव्हान किया।

