मिस्टर एंड मिसेज बख्शी जी का गोल्डन जुबली मैरिज एनिवर्सरी 3जी सेलिब्रेशन बैंक्विट, डी मॉल, इंदिरापुरम ,गाजियाबाद में धूमधाम से मनाया गया
गाजियाबाद रीता प्रसाद
मुरादनगर के राधेश्याम विहार, फेस 3, निवासी मिस्टर एंड मिसेज बक्शी जी का 50 वां शादी की सालगिरह धूमधाम एवं भव्यता के साथ रोमांस भरे माहौल में इंदिरापुरम के 3G सेलिब्रेशन बैंक्विट में मनाया गया।
कॉलोनी वासी के साथ-साथ मिस्टर एंड मिसेज बख्शी के सभी रिश्तेदार गण गोल्डन एनिवर्सरी के इस अवसर पर खुशियां भरे माहौल में एक दूसरे को जय माल करते हुए , अंगूठियां पहनाते हुए और डांस करते हुए का साक्षी बने।
गोल्डन जुबली कपल ने गोल्डन केक काटकर सेलिब्रेशन बैंक्विट में जबरदस्त सेलिब्रेशन किया।
उपस्थित सम्मानीय जन ने अपना अपना प्यारा गिफ्ट देकर एनिवर्सरी की बधाई दी।
जिंदगी के सुनहरे पलों को पर्दे पर दिखाकर पिछले 50 सालों के खट्टे मीठे यादों को ताजा किया गया। दूरदराज रहने वाले लोगों के बधाई को भी पर्दे पर दिखाया और सुनाया गया । खुशियां भरे माहौल में लोगों ने जमकर डांस किया और इस पल को भरपूर इंजॉय किया।
