बिजनौर नजीबाबाद मुरादनगर की शान क्षेत्र रिपोर्टर सैयद समर हैदर नक्वी
गुलदार की मौत से मचा हड़कंप, इससे पहले शेरकोट में भी एक गुलदार मृतक पाया गया था
बिजनौर जनपद के नजीबाबाद में बुंदकी मार्ग पर दुर्घटना में गुलदार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे। वन विभाग को सूचना दी गई इसके बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की।
वहीं, गांव सिकंदरपुर निवासी किसान नेता ठाकुर गजेंद्र सिंह और महेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से दो गुलदार देखे जा रहे थे। जिससे क्षेत्रीय किसानों में भय व्याप्त था जब कभी भी बन विभाग को बताया जाता है कि गुलदार देखे गए हैं तो वन विभाग की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं मिलता है सामाजिक वानिकी के डिप्टी रेंजर हरगोविंद सिंह ने मौके पर जाकर मृतक गुलदार का शव कब्जे में ले लिया। वन विभाग के अनुसार, मादा गुलदार शावक की आयु लगभग दो से तीन वर्ष है।


