उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
पनुवानौला अल्मोड़ा। जनपद के भनौली क्षेत्र में पनार नदी में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। तहसीलदार के आदेश पर राजस्व पुलिस की टीम ने खनन माफियाओं द्वारा अवैध गतिविधियों के लिए बनाई गई सड़क को जेसीबी की मदद से तोड़ डाला है।
सड़क कटान करके नदी से अवैध खनन
खुलेआम हो रही थी रेता, बजरी, पत्थर की निकासी
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील भनौली के ग्राम दशौलाबडियार के तोक नातड़ व ईडानी में खनन माफियाओं द्वारा पनार नदी में अवैध रूप से सड़क काट दी गई थी। जिसका इस्तेमाल रेता, बजरी, पत्थर आदि के उत्खनन (खुदाई) के लिए किया जा रहा था। नदी से अवैध खनन का यह प्रतिबंधित कारोबार काफी समय से चल रहा था।
तहसीलदार जलाल ने जारी किए आदेश
इस अवैध व्यापार की भनक प्रशासन को लग गई। जिसके बाद तहसीलदार भनौली बरखा जलाल ने इस संबंध में सख्त मौखिक निर्देश जारी किए। जिस पर आज मंगलवार को राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जेसीबी लगाकार बनाई गई अवैध सड़क को दो जगहों पर तोड़ दिया गया। उम्मीद की जा रही है सड़क को तोड़ने के बाद अब भारी वाहनों की मदद से नदी से अवैध खनन का कारोबार रुक जायेगा। बताया जा रहा है कि इस अवैध खनन के बारे में चंपावत से ललित अधिकारी द्वारा कई बार शिकायत की गई थी।
सड़क कटान करके नदी से अवैध खनन
सड़क कटान करके नदी से अवैध खनन
कार्रवाई करने वाली टीम में यह रहे शामिल
आज हुई इस कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक दीपक वर्मा, षष्टीदत्त बहुगुणा, राजस्व उप निरीक्षक संतोष किरौला, होम गार्ड उमेश कांडपाल व पीआरडी चालक सुनील कुमार मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि जनपद में इससे पूर्व भी कई स्थानों पर अवैध खनन के मामले प्रकाश में आये हैं। अकसर खनन माफियाओं द्वारा पहाड़ी जनपदों में नदियों से अवैध खनन किया जाता है। अनेक बार तो देखा गया है कि अवैध खनन के पीछे एक बड़ी मिलीभगत का खेल भी चलता है।


