जनपद मैनपुरी मुरादनगर की शान जिला प्रभारी सुबोध कुमार
मैनपुरी / बेवर - कस्बे के मोहल्ला कुचलिया निवासी एक युवक की विद्युत करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक बकरियां चराने के लिए जीएसएम डिग्री कॉलेज के पीछे मोहल्ला काजीटोला में बकरियां चराने गया था। जहां से गुजर रही एक विद्युत केबल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जब देर शाम बकरियां घर लौट आई और युवक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मौके पर पहुंचे पुत्र व अन्य मोहल्ले निवासियों ने मृतक को वहां पड़े देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। घटना में दो बकरियों की भी करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। मामले के अनुसार अशोक कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहल्ला कुचलिया बकरी पालन कर जीवन यापन करता था। सोमवार को भी रोज की तरह जी टी रोड पर जी एस एम डिग्री कॉलेज के पीछे के हिस्से में बकरियां चराने गया था। दोपहर किसी समय अचानक दो बकरियां विद्युत करंट की चपेट में आ गईं जिन्हें बचाने के लिए गया अशोक भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। देर शाम तक अशोक की मौत की किसी को जानकारी नहीं हो सकी। जब देर शाम बची हुई बकरियां वापस लौट आई लेकिन अशोक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने तलाश शुरू की। मौके पर जाकर देखा तो अशोक 45 वर्ष का शव मौके पर पड़ा हुआ था। घटना की सूचना थाने पर मृतक के पुत्र सुनील ने दी है। मृतक के पुत्र की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं घटना में दो बकरियों की भी करंट की चपेट में आने से मौत हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

