शोएब चौधरी बने मुरादनगर सपा नगर अध्यक्ष
मुरादनगर रीता प्रसाद
मुरादनगर के वरिष्ठ सपा नेता फारूख चौधरी की कोठी पर उनके बेटे शोएब चौधरी को जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन एवं महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव द्वारा मुरादनगर सपा नगर अध्यक्ष बनाया गया। इस कार्यक्रम मे मंच का संचालन आकाश अग्रवाल (विधानसभा अध्यक्ष मुरादनगर) ने किया । महबूब अंसारी को जिला सचिव बनाया गया।
नॉमिनेशन के इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रदेश महासचिव महिला सभा मधु चौधरी, विकास यादव जिला पंचायत मेंबर,जिला महासचिव अमन यादव ,रश्मि चौधरी जिला अध्यक्ष महिला सभा, आस मोहम्मद नेता जी,लाला गंगा सरन, याक़ूब, ज्योति कटारिया नगर अध्यक्ष महिला सभा, मुकुल शर्मा व सपा के अन्य कार्यकर्ता एवं फारूक चौधरी के मित्र गण मौजूद रहे।
