बिजनौर मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशों के क्रम में अर्हता 01 जनवरी,2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए मतदय स्थलों का पुनरीक्षण करना सुनिश्चित करें और राजनैतिक दलों से मतदेय स्थलों के बदलने आदि के सम्बन्ध में जो प्रस्ताव प्राप्त हों उन्हें प्रस्तुत करें ताकि उनकी जांच करा कर उसकी आख्या स्वीकृति के लिए आयोग को प्रेषित की जा सके।
जिलाधिकारी आज पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों जिले में अवस्थित समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों का निर्धारिण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की नई सूची की छाया प्रति जिला स्तरीय प्रतिनिधयों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों का आहवान किया कि मतदेय स्थलों की सूची में किसी प्रकार का कोई सुझाव या परिवर्तन की आवश्यकता के संबंध में एक सप्ताह के अन्दर अपने लैटर पैड पर सुझाव उपलब्ध कराएं ताकि जांचोपरांत स्वीकृति के लिए भारत निर्वाचन आयोग को प्रेषित किया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने जिला बिजनौर में स्थित मतदान केन्द्रो एवं मतदेय स्थलों की विधानसभावार जानकारी देते हुए बताया कि 17-नजीबाबाद में मतदान केन्द्रों में 196-364 मतदेय स्थल, 18 नगीना में 214-392, 19-बढ़ापुर 238-403, 20-धामपुर में 151-322, 21-नहटौर में 218-348, 22-बिजनौर में 218-455, 23-चांदपुर में 205-366 तथा 24-नूरपुर में 214 मतदान केन्द्रों में 362 मतदेय स्थल स्थापित हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगणों में भाजपा से धीर सिंह, कांग्रेस मुनीश त्यागी, सपा से अख़लाक तथा बसपा से मुहम्मद सिद्दीक, ब्रहमपाल सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।


