जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
गुलदार ने फिर एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
ग्राम सिकंदरपुर बसी के ब्रह्मपाल सिंह आज जंगल में अपने पशुओं के लिए चारा लेने आए थे अपने साथ 4 मजदूर भी आए थे मजदूर गए चले गए और धर्मपाल सिंह लगभग 60 वर्ष थोड़ा पीछे रहे गए तो मजदूर घर आ गए तो कुछ देर बाद देखा कि चौधरी साहब नही आए ये देख परिवार वाले धर्मपाल सिंह को देखने गए तो खेत में एक साइड उनका गुलदार का खाया हुआ शव पड़ा हुआ मिला।

