उत्तराखंड जनपद नैनीताल हल्द्वानी मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, डॉ. नीलेश आनन्द भरणें ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुमाऊँ परिक्षेत्र के जनपदों में वर्ष 2023 में अब तक गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों के सम्बन्ध में समस्त क्षेत्राधिकारी तथा विवेचना कर रहे विवचकों के साथ गोष्ठी कर अभियोगों की समीक्षा की। समीक्षा में नैनीताल जिले में सबसे अधिक मामले सामने आए।
इस दौरान नैनीताल जिले में इस अवधि में कुल 06 अभियोगों में 24 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना रामनगर में अभियुक्त शानू खान तथा आशू खान निवासी गुलरघट्टी नई बस्ती रामनगर के खिलाफ अपराध आमजनमानस में भय व्याप्त करते हुए गैंग बनाकर नशीली पदार्थों की बिक्री करने पर कार्रवाई हुई। इनकी 3.5 करोड़ की सम्पत्ति जब्त करने हेतु जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।
थाना बनभूलपुरा में अभियुक्त रंजना सोनकर, अजय यादव तथा लाखन सोनकर निवासीगण गांधीनगर वार्ड न0-27 बनभूलपुरा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई। अभियुक्तों द्वारा गैंग बनाकर चरस की तस्करी की जा रही थी। इनकी सम्पति का बयौरा लिया जा रहा है। थाना रामनगर में अभियुक्त जगत सिंह चौधरी, गणेश अधिकारी, दलबीर व राजबीर सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। यह आमजनमानस में भय व्याप्त करते हुए गैंग बनाकर नशीली पदार्थों की बिक्री कर रहे थे। इनकी सम्पति का बयौरा लिया जा रहा है।
थाना हल्द्वानी के अभियुक्त अरविन्द कुमार तोमर, अरूण चौधरी व विनोद गिरी।श के खिलाफ कार्रवाई हुई। अभियुक्तगणो द्वारा संगठित होकर चिटफंड कर आमजनमानस को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा करोड़ो की सम्पत्ति फ्रीज की गयी है।
थाना लालकुंआ के अभियुक्त शादिक, दिलशाद निवासी बरेली के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अभियुक्तगणों द्वारा आमजनमानस में चरस की तस्करी कर अवैध रूप से धन अर्जित किया जा रहा है। अभियुक्तगणों की बरेली में सम्पत्ति चिन्हित की जा रही है। थाना रामनगरमें अभियुक्त वशीम खान, विष्णु अग्रवाल, राहुल टम्टा, आरिफ निवासी रामनगर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अभियुक्तगणों द्वारा गैंग बनाकर सार्वजनिक स्थलों पर जुआं सट्टा के माध्यम से धन अर्जित किया जा रहा है। अभियुक्तगणों की 04 करोड़ की सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गयी है।
आईजी नीलेश आनंद भरणें ने बताया कि थाना रामनगर में अभियुक्त जय प्रकाश, हरदेव सिंह, प्रदीप कुमार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अभियुक्तगणओं द्वारा गैंग बनाकर थाना क्षेत्र में धारा 420 में वर्णित अपराध, धोखाघड़ी जैसे आपराधिक गतिविधि कर धन अर्जित करना पाया गया। सम्पत्ति का ब्यौरा लिया जा रहा है। अभियुक्त प्रदीप कुमार को 420 में जेल हो गयी है। थाना रामनगर में ही अभियुक्त घनानन्द , शंकर सिंह, शैलेन्द्र शर्मा द्वारा गैंग बनाकर थाना क्षेत्र में धारा 420 में वर्णित अपराध, धोखाघड़ी जैसे आपराधिक गतिविधि कर धन अर्जित करना पाया गया। इनकी सम्पत्ति का ब्यौरा लिया जा रहा है
जनपद ऊधमसिंहनगर में इस अवधि में कुल 05 अभियोगों में 23 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना गदरपुर मेंअभियुक्त अशफाक, दिलशाद, शाहबाज, जाहबाज के खिलाफ गैंग बनाकर अवैध धनोपार्जन व आमजनमानस में भय व्याप्त करने पर कार्रवाई हुई। इनकी सम्पत्ति का विवरण लिया जा रहा है।
थाना काशीपुर में हरजीत, प्रभजीत, गुरजीत आदि कुल 10 अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर में कार्रवाई हुई।अभियुक्तगणों द्वारा संगठित गिरोह बनाकर सुपारी लेकर हत्या करना व रंगदारी मांगकर आमजनमानस में भय व्याप्त करना पाया गया। इनकी भी सम्पति का विवरण लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थाना पुलभट्टा में अभियुक्त सकील अहमद, सोयेब पर संगठित गिरोह बनाकर गोवंशीय पशुओं की चोरी कर गोमांश की बिक्री करना पाया गया। इनकी सम्पत्ति का विवरण लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थाना पुलभट्टा के अभियुक्त आकाशदीप, गुरदीप, देवेन्द्र , खनकपुर, मनोज पर संगठित गिरोह बनाकर लूट डकैती, मारपीट करना व अवैध धनोपार्जन करना पाया गया। चारों अभियुक्त जेल में हैं, अभियुक्त गणों की सम्पत्ति का ब्यौरा लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। थाना पुलभट्टा के अभियुक्त सरवर, आरिफ पर संगठित गिरोह बनाकर गोवंशीय पशुओं की चोरी कर गोमांश की बिक्री करना पाया गया। इनकी सम्पत्ति का विवरण लिया जा रहा है।
जनपद चम्पावत में अवधि में कुल एक अभियोगों में 02 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। थाना बनबसा में अभियुक्त दीपक कुमार, अमन कुरैशी पर संगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी कार्यों में लिप्त होकर अवैध धनोपार्जन करने का आरोप है। अभियुक्त दीपक की क्विड कार (कीमत लगभग 180000/- ) रिपोर्ट बनाकर सम्पत्ति जब्तीकरण हेतु जिलाधिकारी को प्रेषित की गई। जनपद पिथौरागढ़ में इस अवधि में कुल एक अभियोग में 10 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। कोतवाली पिथौरागढ़ के अभियुक्त जगदीश, भुवन, प्रकाश,धर्मेश के खिलाफ कार्रवाई हुई। इन पर संगठित गिरोह बनाकर असंवैधानिक रूप से लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाने आदि का प्रलोभन देने का आरोप है। कुल 06 करोड़ की सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी प्रेषित की गई है। जनपद अल्मोड़ा में अवधि में कुल 03 अभियोगों में 06 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।थाना भतरौजखान में अभियुक्त महमूद, पवन कश्यप के खिलाफ कार्रवाई हुई। अभियुक्तगणों द्वारा लम्बे समय से क्षेत्र में तथा सरहदी जनपदों में गांजा की तस्करी कर अवैध तस्करी करना पाया गया। इनकी सम्पति का ब्यौरा लिया जा रहा है। थाना भतरौचखान में तरसीम सिंह व जीवन आर्या निवासी नैनीताल के खिलाफ कार्रवाई हुई। इन पर भी गांजा की तस्करी का आरोप है। सम्पति का ब्यौरा लिया जा रहा है।
थाना भतरौचखान में ही शाहनवाज अहमद, नसीर अहमद के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियुक्तगणों द्वारा लम्बे समय से क्षेत्र में तथा सरहदी जनपदों में गांजा की तस्करी कर अवैध धनअर्जित करना पाया गया। इनकी सम्पति का ब्यौरा लिया जा रहा है।
आईजी डॉ भरणें ने गोष्ठी में समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आमजनमानस में भय व्याप्त करने वाले असामाजिक तत्वों(अभियुक्तों) के विरूद्ध अधिक से अधिक गैंगस्टर की कार्यवाही कर सम्पत्ति जब्तीकरण करायी जाए, जिससे जनता में पुलिस के प्रति सकारात्मक विचार उत्पन्न हों और अपराधियों का खौफ ना हो।
जनपद ऊधमसिंहनगर की कार्यवाही जनपद नैनीताल से कम है जो कि संतोषजनक नहीं है। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा गैंगस्टर एक्ट में पंजीकृत अभियोंगों की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को की जायेगी।


