बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
अफजलगढ़। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नकली देशी पव्वे शराब बरामद मामले में दस हजार के ईनामी वांछित लव कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, उसके खिलाफ उत्तराखंड के काशीपुर सहित यूपी के अन्य थानों में आठ मुकदमे पंजीकृत हैं। मंगलवार को कोतवाली प्रागंण में प्रेस वार्ता के दौरान थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने भूतपुरी तिराहे से नकली देशी शराब पव्वे बरामद मामले में वांछित अपराधी लव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी गांव सीरवासुचंद थाना अफजलगढ़़ को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, उसके खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। लव कुमार पर दस हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। बताया कि कुछ दिन पहले आबकारी विभाग ने लव कुमार की गांव शेरगढ़ स्थित देसी शराब की दुकान पर छापा मारा था, जिसमें 130 पव्वे अवैध क्यूआर कोड के बरामद किए थे। उस समय एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन लव कुमार तभी से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ उत्तराखंड के थाना काशीपुर में दो, अफजलगढ़ में चार और थाना रेहड़ में दो सहित कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं, जिसमें धोखाधड़ी,मारपीट और आबकारी अधिनियम के मामले शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह के आलावा एसएसआई आशीष कुमार तोमर, कांस्टेबल नितिन कुमार और जाबिर खान शामिल रहे।

