परम पूज्य श्री अनंत दास बाबा जी, जिनको सभी हंसमुख बाबा या फ्लाइट बाबा के नाम से जानते हैं, नवनीत प्रिय दास गुरुजी के साथ संस्कार उपवन, कुर्सी गांव , मुरादनगर में।
गाजियाबाद रीता प्रसाद
ये हैं पूज्य श्री अनन्त दास बाबाजी। इनको सभी हँसमुख बाबा या फ्लाइट बाबा के नाम से जानते हैं। कमाल की बात ये है कि कोई बहुत बड़ा धन्ना सेठ भी ऐसी सन्त सेवा नहीं कर सकता जैसी बाबा करते हैं। भक्तमाल ग्रन्थ में सन्तों के द्वारा की गई विलक्षण सन्त सेवा सुनने को मिलती है पर बाबा के यहाँ वह सेवा प्रत्यक्ष देखने को मिलती है। न कोई आश्रम, न कोई बैंक बैलेंस फिर भी प्रतिदिन हवाई जहाज से जाना-आना।
600 बार पूरी दुनिया घूम लिए। बाबा के गोद मे जो सफेद थैला है वही बाबा की दुनिया है। आपकी सरल रहनी को अनन्त प्रणाम।
भक्तवत्सल श्री नवनीत प्रिय दास जी के साथ श्री अनंत दास उर्फ फ्लाइट बाबा जी को सादर प्रणाम एवं चरण स्पर्श -- विकास बंसल
