पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर के पार्ट्स एवं तार चोरी करने वाले 06 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया करीब 2 कुन्टल बिजली का एल्यूमीनियम का तार व एक मोटरसाइकिल बरामद
मुरादनगर की शान से ब्यूरो चीफ
मुरादनगर। स्काट टीम ग्रामीण एवं थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा ट्रांसफार्मर के पार्ट्स एवं तार चोरी करने वाले 06 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किया गया करीब 2 कुन्टल बिजली का एल्यूमीनियम का तार व एक मोसा बरामद । दिनांक 18/19 सितंबर की रात्रि को थाना मुरादनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 06 शातिर तार चोर । जाहिद अली पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खुशहाल नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ 2. आफताब पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर 3 इंतजार पुत्र पीकू हाल पता इस्लामनगर केला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद निवासी नूरनगर थाना जनपद मेरठ 4. दिलशाद उर्फ फोनू पुत्र अख्तर निवासी हुसैनपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 5. फिरोज पुत्र तौशीफ निवासी ग्राम गोकलपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ 6. आमिर पुत्र आजम निवासी सलेमाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी किया गया करीब 2 कुन्टल बिजली का एल्यूमीनियम का तार व एक अदद मो0सा() बरामद किये गये हैं तथा इनके 02 साथी मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। अभियुक्तों कोगिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी दिनों से गाजियाबाद में मुरादनगर, मोदीनगर, भोजपुर, लोनी, निवाडी आदि क्षेत्रों के जंगलो से बिजली के तार व ट्रांसफार्मर के कीमती सामान को चोरी करते है तथा चोरी किये गये सामान को हम लोग झाडियो में छुपाकर इकट्टा कर लेते है जिसे मौका मिलने पर अपने दोनो भागे हुए साथी आजाद व आमिर को बेचते है, बिजली के तारो के बण्डलो को हमने इन्हीं इलाको से चोरी किया था जिन्हें आज हम लोग आजाद व आमिर को बेचने आये थे। कुछ देर बाद उनका वाहन चोरी के तार लेने के लिए आने वाला था कि आप लोगो ने पकड़ लिया। साहब हम लोगो ने पहले भी कई जगह ट्रांसफार्मर के कीमती सामान व तारो की चोरी की थी जिन्हें औने पोने दामो पर बेच दिया था और इसी पैसे से हम लोग अपना जीवन यापन करते हैं। मोटर साइकिल के बारे में पूछने पर अभियुक्त जाहिद ने बताया कि यह मोटर साइकिल मेरी है। और मेरे अन्य साथी मिलकर दिन में इसी मोटर साइकिल से घूम घूमकर ट्रांसफार्म एवं तारों को चिन्हित कर लेते है तथा रात में अपनी टीम के साथ चोरी करते हैं। नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त- जाहिद अली पुत्र रियाजुद्दीन निवासी खुशहाल नगर थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ, आफताब पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम गालिबपुर थाना खतौली मुजफ्फरनगर, इंतजार पुत्र पीकू हाल पता इस्लामनगर केला भट्टा थाना कोतवाली गाजियाबाद निवासी नूरनगर थाना, दिलशाद उर्फ फोनू पुत्र अख्तर निवासी हुसैनपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद 5. फिरोज पुत्र तौसीफ निवासी ग्राम गोकलपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ, आमिर पुत्र आजम निवासी सलेमाबाद थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद पकड़े गए अभक्तो के पास 2 कुंतल एल्युमिनियम का बिजली का तार व मोटरसाइकिल बरामद की गई। जनपद गाजियाबाद में सभी अभक्तो पर 49 मुकदमे दर्ज मिले।

