जनपद मैनपुरी मुरादनगर की शान जिला संवाददाता प्रशांत अग्रवाल
भोगांव जनपद मैनपुरी के थाना क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय से एक दबंग शिक्षिका के मासूम छात्र से अमानवीय व्यवहार कर मारपीट का मामला निकाल कर सामने आया। जिसमें मासूम का आरोप है कि उसने अपनी शिक्षिका से एक सवाल पूछा इसके बदले शिक्षिका आपा खोते हुए उसके सिर पर ब्लैकबोर्ड साफ करने वाला डस्टर दे मारा जिससे छात्रा लहूलुहान हो गई। जानकारी पर पहुंचे छात्र के माता-पिता उसे घर ले आए और उसका उपचार करा आरोपी शिक्षिका के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंचे। बताया जा रहा है की शिक्षिका ने कार्रवाई के डर से छात्र के परिजनों से माफी मांग समझौता कर लिया है।
मामला भोगांव थाना क्षेत्र के विकासखंड सुल्तानगंज के प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला चौधरी से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार गाँव निवासी राजकुमार जाटव अपनी पत्नी फूलप्यारी और कक्षा 3 में पढ़ने बाले छात्र दीपक को लेकर शिक्षिका के अमानवीय व्यवहार की शिकायत कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने थाने पहुंचे। जहां राजकुमार की पत्नी फुल प्यारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया।
शिक्षिका नें कक्षा 3 के छात्र का फोड़ा सिर
पीड़ित का पुत्र दीपक गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन में पढ़ रहा है परीक्षा के दौरान कोई सवाल उसकी समझ में ना आने पर उसने अपनी शिक्षिका (प्रधानाध्यापिका) से उस सवाल के बारे में पूछा इतने में शिक्षिका ने नाराज होकर अपना आपा खोते हुए ब्लैक बोर्ड साफ करने वाले डस्टर से उसकी मारपीट करते हुए डस्टर से उसका सिर फोड़ दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिजन स्कूल पहुंच गए।जहां से शिक्षिका हम लोगों को किसी को ना बताने और देख लेने की धमकी देते हुए स्कूल से चली गई। जब मासूम से बात की तो मासूम ने बताया कि उसने अपनी मैडम से एक सवाल पूछा था इतने में ही मैडम ने उसके सिर में डस्टर मार दिया।
भोगांव थाना अध्यक्ष का क्या कहना है
मामले पर थाना प्रभारी भोगांव अजीत सिंह ने बताया इस शिकायतकर्ता और शिक्षिका ने अपना मामला सुलझा लिया है। मामले की थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है।

