जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
शेरकोट । क्षेत्र अंतर्गत शेरकोट मंडल के शक्ति केंद्र ग्राम मुबारकपुर में ग्राम पंचायत हाफिजाबाद के शिव मंदिर में भारत के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर हवन कर उनकी दीर्घायु और स्वस्थ रहने को कामना की गांव में शांति रहे सभी लोग सुखी रहे जिसमें शेरकोट मंडल अध्यक्ष धर्मवीरचौहान शक्ति केंद्र संयोजक शिव कुमार बूथ अध्यक्ष हेमंत कटारिया गौरव कुमार युधिष कुमार ठाकुर भजन सिंह कल्याण सिंह महिपाल सिंह, महाराज जी द्वारा ग्राम प्रधान अनूप वर्मा के साथ कार्यक्रम किया गया नरेंद्र मोदी जिंदाबाद भारत माता की जय के जयघोष के साथ कार्यक्रम पूर्ण हुआ।वही शेरकोट के मन्दिर गड़ी मौहल्ला फतेहनगर में भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर उनके स्वस्थ, दीर्घायु की कामना करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं व समाज सेवियो के साथ कामेश्वर राजपूत ने हवन में आहुति डालते हुए, प्रभु से प्रार्थना की।

