जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसने की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ है, उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में किसान दिवस का आयोजन कर उपलब्ध अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता व पूर्णगुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाता है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल आज विकास भवन सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
किसान दिवस में विद्युत विभाग की सबसे ज्यादा शिकायत पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी शिकायतों का गंभीरता पूर्वक और मानक के अनुरूप निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
जैविक एवं प्राकृतिक खेती के प्रोत्साहन एवं विस्तारीकरण के लिए किसानों को जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि कृषकों द्वारा कृषि के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया गया है आगे भी इस प्रयास को जारी रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता कृषकों को उपलब्ध करायी जाएगी।
ग्राम धनोरा में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल विगत दो हफ्तों से अधिक समय से गिरी होने की शिकायत पर मौके पर ही बीएसए को तत्काल दुरुस्त करने के दिए गए निर्देश। टूटी सड़कों की मरम्मत करने के लिए लोक निर्माण विभाग एवं गन्ना विकास विभाग के अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए गए।
ऑर्गेनिक फार्मिंग कोर कमेटी के सदस्य शरद जैन द्वारा जिला बिजनौर में जैविक एवं प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में स्टार्टअप स्वरूप उपलब्धियों पर आधारित स्लाइड के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा उक्त कार्य की सराहना करते हुए प्रकृतिक एवं जैविक खेती को और अधिक बढ़ने के लिए जिला प्रशासन के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने ऑर्गेनिक फार्मिंग कोर्स ग्रुप के सदस्यों का आह्वान जिस क्षेत्र में अच्छे परिणाम बरामद हो रहे हैं उनमें और बेहतरीन लाइन और बाजार की मांग के अनुसार अपने उत्पादों की गुणवत्ता बढ़ाएं।
उन्होंने किसानों को सलाह दी कि कृषि उत्पादन के साथ-साथ उत्पादों के विक्रय के लिए अच्छे मार्केट को भी पहचानना होगा तथा उत्पादों की पैकेजिंग के साथ साथ उत्पादों को एक ब्रैंड के रूप में विकसित कर एक नयी पहचान देनी होगी जिससे उस उत्पाद को अच्छा मूल्य प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा कोर कमेटी के सभी सदस्यों को उनकी उपलब्धियां एवं प्रगतियों पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया, जिला गन्ना अधिकारी पी0एन0 सिंह सहित अन्य अधिकारी व किसान बन्धु आदि उपस्थित रहे।



