गोरखा समुदाय ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा दिवस समारोह
नई दिल्ली रीता प्रसाद
गोरखा विश्वकर्मा कामी यूथ ट्रस्ट के सौजन्य से राजधानी के वसंत विहार स्थित डीडीए कम्युनिटी सेंटर में भगवान विश्वकर्मा दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। परंपरागत भेषभूषा में गोरखा समुदाय की सैकड़ों महिलाओं ने आगंतुक मेहमानों का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया। वहां उपस्थित सभी मेहमानों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के अलावा विघ्नकर्ता गणेश चतुर्थी की आरती स्तुति की गई। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस नार्थ-ईस्ट सेल के आयुक्त पी एन खिरेमये, दिल्ली पुलिस नार्थ ईस्ट सेल में ऑनबोर्ड अधिवक्ता अधिवक्ता रीना राय, एआईटीएफ संस्था के अध्यक्ष, वरिष्ठ सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता रिजवान रजा, वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक रितेश सिन्हा, पत्रकार मानवेंद्र कुमार, एआईटीएफ के संस्थापक व इंटरनेशनल ताइक्वांडो मास्टर्स जितेंद्र सिंह, गोरखा समुदाय की निओमी खाती, किरण, उपेंद्र, निशा रसाली सहित इस समुदाय के अनेक सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर युवा गोरखा समुदाय के गायकों ने भजन एवं सांस्कृतिक गायन के जरिए सभी को भक्ति रस में डूबो दिया। कार्यक्रम में तैयार किए गए गोरखा के पांरपरिक व्यंजन, स्वादिष्ट पकवान एवं प्रसाद का सभी ने आनंद उठाया। रंगबिरंगी पोशाक में लोकगीत की प्रस्तुति भी सराहनीय रही।


