जनपद बिजनौर किरतपुर मुरादनगर की शान नगर संवाददाता साजिद हुसैन
दूसरा दिल्ली ट्रेन स्टॉपेज मिलने तक जारी रहेगा सत्याग्रह संकल्प अभियान- तलहा मकरानी
किरतपुर। रेलवे स्टेशन बसी किरतपुर उत्तर रेलवे से रन थो् होकर निकल जाती सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12037 अप 12038 डाउन के स्टोपेज की मांग को लेकर आज सत्याग्रह संकल्प अभियान संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट के नेतृत्व रेलवे स्टेशन के बाहर निजी जगह पर बैठकर तीन आदमी ने 409 वा साप्ताहिक सांकेतिक लगातार धरना दिया।
धरना प्रदर्शन स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी ने कहा शीघ्र ही इंडियन रेलवे बोर्ड अध्यक्ष जया वर्मा सिंन्हा से एक प्रतिनिधि मंडल भेंट करेगा और पिछले 409 सप्ताह से जारी धरना प्रदर्शन रजिस्टर डाक एवं माननीय उच्च न्यायालय में दायर जनहित याचिका एवं क्षेत्र सांसद द्वारा प्रश्न काल में दो बार उठाई गई मांग एवं जनपद बिजनौर दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री लोकसभा चुनाव 2024 प्रभारी नगीना अश्वनी वैष्णव से अनेक बार भेंट कर उक्त स्टोपेज की मांग की और उन्होंने सत्याग्रहीयो को आश्वासन दिया एवं जिले बिजनौर में दौरे पर अनेको बार आये जी. एम. बडौदा हाऊस नई दिल्ली व डीआरएम मुरादाबाद से भेंट कर के उक्त स्टोपेज की मांग की जा चुकी है परन्तु अभी तक नगर किरतपुर की तीन लाख क्षेत्रीय जनता को अभी तक उक्त स्टोपेज मिलने में क्या देरी हो रही है। जबकि देश में जहाँ जहाँ टे्नो के स्टोपेज की आवश्यकता होती है वहा लगातार रेल मंत्रालय नई दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टोपेज दे रही है क्या हम नगर किरतपुर वासी किसी राजनीति के शिकार हो रहे हैं।
जबकि इसी सत्याग्रह की मांग पर रेल मंत्रालय नई दिल्ली ने लखनऊ चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का स्टोपेज दिया जिससे नगर किरतपुर की क्षेत्रीय जनता को बडी सहूलियत व आराम मिला, मिल रहा है, वही रेल मंत्रालय नई दिल्ली को भारी भरकम राजस्व अर्जित हो रहा है।
धरने के पश्चात स्टॉपेज मांग पत्र स्टेशन मास्टर अरविंद कुमार राठी को दिया गया आरपीएफ व जीआरपीएफ बिजनौर के इंचार्ज धरने की निगरानी में रहे ।
धरना स्थल पर संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी ,नन्हा आंदोलनकारी सुल्तान याहिया, खुर्शीद अहमद भाई, सभासद अखिलेश सिंह, व चौधरी जगबीर सिंह आदि रहे।

