जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से जिला प्रभारी राजेश सिंघल व मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए कि रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत जिला बिजनौर के चयनित 30 राजकीय हाईस्कूल एवं इण्टर कालेजों में अध्ययनरत् बालिकाओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाते हुए प्रशिक्षित ट्रेनर्स के माध्यम से मार्शल आर्ट यथा-जूडो, ताईक्वांडो, कराटे आदि की टेनिंग उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियोें के चयन के लिए चयन समिति बनाएं तथा विद्यार्थियों के आवदेन के लिए एक नियत तिथि का चयन कर आवेदन की सूचना विज्ञापन आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराएं।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने लिए आवेदन पत्र का प्रारूप जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय,, विकास भवन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, राजकीय इण्टर कालेजएवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन कराएं।
उन्होंने निर्देश दिए की प्रशिक्षक के रूप में यथा सम्भव महिला प्रशिक्षक का चयन करें तथा महिला प्रशिक्षक न मिलने की स्थिति में पुरुष प्रशिक्षक का चयन किया जाये।
जिलाविद्यालय निरीक्षक ने आवेदन के लिए आवश्यक नियम व शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिजनौर के 30 राजकीय हाईस्कूल एवं इण्टर कालेजों में रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के लिए प्रशिक्षकों के चयन के लिए दिनांक 26 सितम्बर, 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये जायेगें तथा निर्धारित अंतिम तिथि के उपरान्त कोई आवेदन किसी भी माध्यम से स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदक द्वारा अपना आवेदन निर्धारित तिथि तक पंजीकृत डाक से अथवा व्यक्तिगत रूप से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजनौर में जमा किया जा सकता है।प्रत्येक राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिमाह रू0 4000/- (रू० चार हजार मात्र) की दर से मानदेय प्रदान किया जायेगा तथा प्रशिक्षक को तीन माह के लिए अधिकतम रू0 12000/- (रू० बारह हजार मात्र) दिया जायेगा। उक्त प्रशिक्षण चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में 03 माह के लिए निर्धारित है। प्रशिक्षण के लिए ऐसे खिलाड़ियों को चयन किया जायेगा जिसके पास मार्शल आर्ट में ब्लैक बैल्ट योग्यता प्रमाण जब पत्र हो तथा चयनित प्रशिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में भी कार्य करने के इच्छुक हो । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

