उत्तराखंड जनपद पौड़ी मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
जनपद की साइबर सेल ने पीडितों के खातों में लौटाई ₹ 3 लाख से अधिक की धनराशि।
खून पसीने की कमाई धोखाधड़ी से खोकर पीड़ित थे परेशान, पौड़ी पुलिस ने पैसे लौटाकर चेहरों पर लौटाई मुस्कान।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे पौड़ी की आम जनमानस से अपील
1.अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें।
2.अपना Password, OTP, CVV कदापि शेयर न करें।
3.अन्जान Link, Online Job ऑफर से संबंधित Link पर भूलकर भी क्लिक न करें।
4.आपके साथ किसी भी प्रकार का साइबर फ्रॉड होता है तो तुरन्त हेल्पलाइन नंबर 1930 व “उत्तराखण्ड पुलिस एप” के साइबर कम्पलेन्ट पर आसानी से शिकायत कर सकते हैं।
5.जागरुक बनें एवं अन्य को भी जागरुक करें।

