जनपद गोंडा मुरादनगर की शान विशेष संवाददाता प्रभाकर वर्मा
गोंडा आज गोंडा जिले के वजीरगंज कस्बे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वजीरगंज के ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल द्वारा पूरे वजीरगंज कस्बे में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने पर वजीरगंज थाना के एस ओ अभय सिंह ने वजीरगंज के ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल के निवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया । बताते चलें कि विगत कुछ वर्षों से वजीरगंज कस्बे में काफी दुकानों तथा घरों में चोरी के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाएं होती रही है जिससे ना तो चोर की पहचान की जा सकती थी और ना ही सड़क दुर्घटना में दुर्घटना करने वाले वाहन की जिसको ध्यान में रखते हुए आज वजीरगंज के ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल द्वारा पूरे वजीरगंज कस्बे के सभी चौक चौराहा से लेकर मंदिर मस्जिद अस्पताल एवं बैंकों के सामने कुल 32 सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए आज वजीरगंज में सीसीटीवी कैमरा लगाएं जाने पर सभी वजीरगंज कस्बा वासियों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली वजीरगंज कस्बे के सभी व्यापारियों ने ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल को इस कार्य के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल द्वारा अनेक प्रकार के कार्य जैसे नाली का कार्य सड़कों की साफ सफाई का कार्य जगह-जगह सोलर पैनल लाईट लगाए जाने से लेकर वजीरगंज कस्बे में सुलभ शौचालय बनाए जाने की सारी जानकारी देते हुए उन्होंने वजीरगंज ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल को ढेर सारी बधाइयां दी आज ग्राम प्रधान सुशील जायसवाल ने पत्रकार प्रभाकर वर्मा को बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से कस्बे में हो रही चोरियों तथा सड़क दुर्घटना की निगरानी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाने पर कस्बे में हो रही घटनाओं पर शिकंजा कसा जा सकेगा तथा पहचान होने पर घटना में शामिल दोषियों के ऊपर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलाने में सीसीटीवी कैमरा मददगार साबित होगा

