उत्तराखंड जनपद पौड़ी मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे की टीम ने नशा तस्करों पर किया प्रहार।
अवैध नशा तस्करी से अर्जित एक नशा तस्कर की भूमि की फ्रीज व दूसरे के वाहनों को किया सीज
दिनांक 25.02.2023 को जनपद की थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों रणधीर व सनोज से 85 किग्रा अवैध गांजा बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना धुमाकोट पर मु0अ0स0-04/2023, धारा-8/20/27/29/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। साथ ही दिनांक 17.01.2023 को कोतवाली कोटद्वार पर अभियुक्त कमलेश खंतवाल से 01 किलो 50 ग्राम अवैध चरस बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोटद्वार पर मु0अ0सं0-23/2023, धारा-8/20 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे
ने उक्त दोनों अभियोगों में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्धवित्तीय जांच
कर अभियुक्तों की सम्पत्ति तत्काल जब्तीकरण करने हेतु आदेशित किया गया था।
1 जिसके क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त रणधीर पुत्र श्री चंद्रपाल, निवासी ग्राम व पोस्ट काजीपुरा,सिविल लाइन मुरादाबाद (उ0प्र0) द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये वाहनों के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुये एनडीपीएस एक्ट व तस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम (SAFEMA) संपत्ति की जब्ती को भेजी गयी रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त रणधीर द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी 03 स्कूटी जिनकी अनुमानित कीमत ₹1.5 लाख से अधिक की है को पौड़ी पुलिस द्वारा जब्त कर थाने में दाखिल किया गया।
2 साथ ही जनपद पुलिस द्वारा अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र दिनेश चंद्र निवासी मानपुर, सुखरों कोटद्वार द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य संकलन करते हुयेतस्कर और विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम (SAFEMA) संपत्ति की जब्ती
को भेजी गयी अभियुक्त कमलेश खंतवाल पुत्र स्व0 दिनेश चन्द्र खंतवाल, निवासी लालपुर सुखरों कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गयी कोटद्वार में 0.016 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹12 लाख से अधिक की है, को फ्रीज करने की कार्यवाही की गयी।अब यह भूमि ना तो खरीदी जा सकती है और ना बेची जा सकती है और ना ही किसी को गिफ्ट या दान की जा सकती है।
पौड़ी पुलिस ने एनडीपीएस के तहत अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू कर रखी है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
पौड़ी पुलिस की जनता से अपीलः
यदि किसी व्यक्ति को नशे के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होती है या कोई व्यक्ति नशे के कार्यों में संलिप्त रहता है, तो उसकी सूचना मो0न0-7060470047 पर दें सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जायेगा।
अपने शहर को नशा मुक्त बनाने में अपने शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपनी पुलिस का सहयोग करें एक अच्छे शहरी होने का कर्तव्य निभाएं जनपद पौड़ी पुलिस आपकी मित्र पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर


