देश में कोई अगड़ा पिछड़ा नहीं, हम सब हिंदू : डॉ इन्द्रदेव सिंह
जनपद बिजनौर नूरपुर मुरादनगर की शान जिला संवाददाता सर्वेंद्र रस्तोगी
नूरपुर । विश्व हिंदू महासंघ बिजनौर की धर्माचार्य प्रकोष्ठ जिला इकाई का जिलाध्यक्ष सहित कार्यक्रम में जिला कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा ब्रस्पतिवार को विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर इंद्रदेव सिंह ने की ।
नूरपुर के एक मंडप में विश्व हिंदू महासंघ स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम को विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई अगड़ा पिछड़ा नहीं और कोई जाति विशेष नहीं बल्कि हम सब हिंदू हैं । उन्होंने कहा कि मनुष्य को ऊंच नीच की भावनाओं से ऊपर उठकर हम सबको हिंदू शब्द का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि यदि आपसे कोई मालूम करता है कि आप किस जाति विशेष से हो तो आपको केवल यही बताना है कि हम हिंदू हैं । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ इंद्रदेव सिंह ने हिंदुओं को जगाने का पाठ पढ़ाया । उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है । उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ विश्व हिंदू महासंघ के संरक्षक है। विश्व हिंदू महासंघ बिजनौर के धर्माचार्य प्रकोष्ठ इकाई के पदाधिकारी की घोषणा करते हुए महंत श्री श्री 108 रामवीर नाथ गुरु जी को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया । हिंदू महासंघ के कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार दक्ष , तेज इंडिया लाइव न्यूज़ चैनल से पत्रकार राकेश कुमार आई वी एन 2020 न्यूज़ चैनल से सुशील कुमार रस्तोगीडॉक्टर आशीष चौहान , जितेंद्र वैस , नूरपुर नगर पालिका के अध्यक्ष डॉक्टर एम सिंह , पूर्व मंत्री अशोक कटारिया के पिताजी श्री प्रधान जी , जिलाध्यक्ष लव कुमार , मंडल संगठन मंत्री पीयूष अरोड़ा , आदि ने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम में अतिथियों का फूल माला व शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया तथा मुख्यअतिथि डॉक्टर इंद्रदेव सिंह को नव मनोनीत जिलाध्यक्ष श्री रामवीर नाथ गुरु जी ने तलवार भेंट की । कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतास कुमार ने की तथा संचालन डॉक्टर आसाराम ने किया ।


