नगर पंचायत द्वारा आवंटन की गई 19दुकानों का सिग्मी किरायेदारों द्वारा किराया न जमा करने पर आवंटन किया गया निरस्त कार्यवाही से हड़कंप
19दुकानों पर नगर पंचायत का लगभग छह लाख किराया बाकी
बन्द दुकानों का ताला तोड़कर कब्जे में ली गयी दुकानें
जनपद मैनपुरी मुरादनगर की शान मैनपुरी ब्यूरो
जनपद मैनपुरी में नगर पंचायत बेवर के अंतर्गत नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए बनाई गई दुकानों का किराया जमा न होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को 19दुकानों का आवंटन निरस्त करते हुए उन्हें नगर पंचायत के कब्जे में ले लिया।पूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई।आवंटियों द्वारा सिग्मी किरायेदारों से किराया स्वयं वसूल किया गया लेकिन नगर पंचायत कार्यालय में किराया जमा नहीं किया गया।
नगर चेयरमैन सरितकान्त भाटिया व अधिशाषी अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के अंतर्गत पूर्व में नगर पंचायत की आय बढ़ाये जाने को लेकर गांधी पार्क तथा मीट मंडी में दुकानों का निर्माण कराया गया था।जिनका आवंटन भी तत्कालीन समय में कर दिया गया।आवंटन के बाद कुछ आवंटियों ने अपनी दुकान को किराए पर उठा दिया और किराया स्वयं लेते रहे वहीं नगर पंचायत में किराया जमा नहीं किया गया।किराया जमा न होने पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा लगातार किराया जमा करने हेतु सूचना भेजी जाती रही लेकिन कोई सुनवाई न होने पर शुक्रवार को ईओ व चेयरमैन समेत नगर पंचायत कर्मचारियो द्वारा मीट मंडी की 8तथा गांधी पार्क स्थित11दुकानों का आवंटन निरस्त करते हुए उन्हें खाली करा दिया गया।ईओ द्वारा बताया गया कि उक्त दुकानों पर लगभग6लाख रुपया किराए का बाकी है।


