बिजनौर नजीबाबाद मुरादनगर की शांत तहसील प्रभारी मोहम्मद आरिफ
आज जिसमें आदर्श नगर वासियों द्वारा मंदिर कमेटी को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर महिपाल सिंह गहलोत व संचालन एडवोकेट जितेंद्र राजपूत द्वारा किया गया जनकल्याण एवं विकास समिति की ओर से आयोजित बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर चर्चा की सभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की जो 10 वर्ष से गाड़ी खड़ी की जा रही है उसे हटाया जए और मंदिर के गेट पर समिति के द्वारा ताला लगाया जाए । जिससे कि कोई अवैध तरीके से मंदिर एवं धर्मशाला में अपना वाहन खड़ा ना करें। सभा में यह भी प्रस्ताव रखा गया की समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश वीर त्यागी को लीगल नोटिस भेज कर 10 वर्ष का हिसाब किताब और मंदिर समिति के प्रपत्र प्राप्त किए जाएं। मंदिर एवं धर्मशाला की देखरेख मंदिर आदि के लिए धनराशि एकत्रित की जाए । जिस से समिति के सामने कोई आर्थिक तंगी ना आए, समिति के सदस्यों ने स्वरूप से आर्थिक योगदान सभा में किया। अगली सभा 15 अक्टूबर दिन रविवार को सभा द्वारा प्रस्तावित की गई। सभा में मोहन पाल, केपी सिंह अमित राजपूत तेजपाल राजपूत, हरेंद्र सिंह, कुलदीप मोर, प्रदीप कुमार, कुमुद कुमार, राजकुमार पंकज वर्मा अनुज चौहान शिवम भारद्वाज भुवनेश्वर राजपूत अनमोल विश्नोई संजय चौहान आदि सदस्य उपस्थित रहे

