जनपद हरिद्वार मुरादनगर की शान से प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
हरिद्वार पुलिस ने शराब तस्करी के खेल का बजाया बैंड
टीम ने 22 पेटी के साथ चेला दबोचा, माफिया के गेम का होगा दी एंड
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के सख्त दिशा निर्देशों का असर अब दिखने लगा है। ताजा मामला थाना कनखल क्षेत्र से है जहां अवैध शराब परोसकर धर्मनगरी की आबोहवा को जहरीला बनाने के लिए लायी जा रही शराब को थाना कनखल की सतर्क पुलिस टीम ने सघन चैकिंग के दौरान दबोचा।
इस दौरान कथित स्कॉर्पियो गाड़ी से 22 पेटी देशी शराब बरामद कर टीम ने चालक को हिरासत में लिया। उक्त सम्बन्ध में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर हरिद्वार के कुख्यात शराब माफिया प्रमोद जायसवाल की बतौर वांछित तलाश की जा रही है।

