जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल, जिला प्रभारी राजेश सिंघल
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा बिजनौर क्लब बिजनौर, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय तथा इंदिरा पार्क का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीएफओ अरुण कुमार उप जिलाधिकारी सदर विजयवर्धन तोमर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा फिरोज दोस्त, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बिजनौर विकास कुमार, बिजनौर क्लब समिति के संयुक्त सचिव डॉक्टर दिनेश डुमरी सदस्य अमित अग्रवाल ओम प्रकाश पारस अग्रवाल, सीतापुर विलेज चिकित्सालय संस्था के सदस्य मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा सर्वप्रथम सीतापुर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया। चिकित्सालय में ओपीडी की संख्या कम पाई जाने पर उन्होंने संस्था के सदस्यों को निर्देश दिए की आपसी विचार विमर्श कर संस्था को प्रभावी रूप से क्रियाशील करने और आमजन को उसका अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि समुदाय के सहयोग एवं उनको शामिल किए बिना नेत्र चिकित्सालय का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि नेत्र चिकित्सालय को बहु उपयोगी और लोगों के लिए लाभदायक बनाना चाहते हैं तो अस्पताल को इस लायक बनाएं कि लोग खुद सहयोग करने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने रोजाना मात्र 10-15 मरीजों की ओपीडी पाए जाने पर अहसमति व्यक्त करते हुए कहा कि ओपीडी में मरीजों की संख्या तभी बढ़ सकती हैं, जब यहां लोगों को अपेक्षित सुविधा उपलब्ध हों। उन्होंने अस्पताल की संस्था के सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि अस्पताल को प्रभावी रूप से संचालित करने के लिए शहर और बाहर के चिकित्सकों से संपर्क करें और उन्हें निशुल्क रूप से धर्मार्थ अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करें।
बिजनौर क्लब बिजनौर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा क्लब के परिसर में बैडमिंटन कोर्ट एवं निर्माणाधीन टेनिस कोर्ट का निरीक्षण किया। इसके अलावा उनके द्वारा भवन के अंदर बने टेबल टेनिस कोर्ट एवं बिलियर्ड कोर्ट का भी निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जानकारी प्राप्त की जाने पर संस्था के सदस्य द्वारा बताया गया कि क्लब में नियमित रूप से क्लब के मेंबर्स एवं अधिकारीगण क्रीड़ा लाभ प्राप्त करते हैं और उनके द्वारा समय-समय पर पुस्तकालय से भी लाभ अर्जित किया जाता है। उन्होंने संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों को निर्देश दिए कि उनकी अध्यक्षता में संस्था की सामान्य कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन करें, ताकि क्लब को और अधिक उद्देश्यपूर्ण एवं लाभदायक बनाने के लिए संयुक्त रूप से विचार विमर्श कर कार्य योजना तैयार की जा सके।
तदुपरांत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा इंदिरा पार्क को मॉडल पार्क में विकसित करने और आमजन के मनोरंजन के लिए प्राकृतिक एवं सुंदर वातावरण उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विस्तृत रूप से इंदिरा पार्क निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को निर्देश दिए कि बरसात में पानी के बहाव की वजह से पार्क की टूटी सड़क को यथाशीघ्र ठीक करने के लिए कार्य योजना बनाएं तथा बच्चा पार्क को भी विकसित करने के लिए कार्य योजना निर्मित कर यथाशीघ्र कार्य कराना प्रारंभ कराएं।
पार्क में भारी संख्या में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि पार्क की तत्काल समुचित सफ़ाई व्यवस्था करना सुनिश्चित करें और प्रयास करें कि नियमित रूप से यहां सफाई करनी नियुक्त किया जा सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बरसात में आवास विकास कॉलोनी से निकलने वाले पानी की निकासी के लिए कार्य योजना बनाएं ताकि आवास विकास एवं शहर का पानी इंदिरा पार्क में प्रवेश न कर सके।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान डीएफओ को निर्देश दिए की जहां पर भी पार्क की बाउंड्री टूटी हुई है, उसको ठीक करना सुनिश्चित करें और यथासंभव पार्क को सुव्यवस्थित एवं साफ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।



