जनपद बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
अफजलगढ़। आगामी त्योहार रामलीला महोत्सव नवरात्रि व दशहरा को लेकर कोतवाली परिसर में सीओ शुभ सूचित की अध्यक्षता में नगर-क्षेत्र के गणमान्य व जनप्रतिनिधियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ शुभ सूचित ने लोगों से त्योहारों पर शांति तथा सौहार्द कायम रखने की अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान नगर-क्षेत्र में अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इसके अलावा त्योहारों को लेकर पुलिस काफी चौकन्ना है। नगर-क्षेत्र की हर छोटी-बड़ी घटना पर पुलिस की पैनी नजर है। बैठक के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि त्योहारों पर पुलिस प्रशासन का सहयोग करे। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शेख सुलेमान ने कहा कि अफजलगढ़ क्षेत्र में एक दूसरे का त्योहार मिलजुलकर मनाया जाता है। हमारे यह पर भाईचारा कायम है और गंगा जमुनी की तहजीब के मिशाल लोग दिया करते हैं। हम लोग यकीन दिलाते हुए कि गंगा जमुनी तहजीब का हमेशा यहां के लोग क़ायम रखेंगे। इस दौरान बैठक में कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि त्योहारों पर माहौल बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। त्योहार आपसी भाईचारे का होता है। उन्होंने सभी को भरोसा दिया कि पूरी निर्भीकता व खुशनुमा माहौल में त्योहार का आनन्द लें। साथ ही किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल सूचना 9454403125 सीयूजी नम्बर पर दें। वही चेयरपर्सन पति जावेद विकार, भाजपा नेता सलीम अंसारी एडवोकेट ने भी कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी को सहयोग करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक शेख सुलेमान के आलावा चेयरपर्सन पति जावेद विकार,भाजपा नेता सलीम अंसारी एडवोकेट,मुफ्ती सईदुर्रहमान,शेख इरशाद हुसैन,शरद कर्णवाल,प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान,अफजलगढ़ रामलीला कमेटी के प्रधान विकास जैन,शेख इरशाद हुसैन,कपिल प्रधान,रिजवान अहमद,हाजी रजी अहमद, तसव्वुर कुरैशी,सुरेन्द्र प्रधान,कैलाश चंद्र,मुस्तकीम मलिक,संजय प्रधान,जाकिर हुसैन, सभासद मुकीब खां,मास्टर अमित,मुफ्ती नईम अहमद,शेख हसीब अहमद, पूर्व सभासद यासिर एडवोकेट,शेख निजाम, कामरेड फारूख अहमद, सभासद शाहिद कुरैशी, समाजसेवी नसीम अहमद, कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार,एसआई सोहन सिंह पुंडीर,एसआई विनोद कुमार,एसआई मुकेश राजौरा, एसआई संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।

