जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से जिला प्रभारी राजेश सिंघल व मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
बिजनौर। नांगल थाना क्षेत्र के जीतपुर में मामूली कहासुनी होने पर एक युवक ने अपनी पत्नी और फिर खुद की गर्दन पर किया चाकू से वार । दोनों की हालत गंभीर परिजनों ने दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
बिजनौर के नांगल इलाके में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी और फिर खुद की गर्दन पर चाकुओं से वार कर दिए। शोर शराबा सुनकर मौके पर परिजनों सहित काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
बिजनौर के नांगल थाना क्षेत्र का है जंहा के गांव जीतपुर रहने वाले राम रतन की पुत्री काजल का विवाह डेढ़ साल पहले मंडावली थाना के गांव सबलगढ़ रहने वाले रोहित पुत्र राजपाल के साथ हुआ था। कई दिन से काजल अपने मायके जीतपुर आई हुई थी।
दो दिन पहले रोहित काजल को लेने के लिए अपनी ससुराल जीतपुर आया था। बताया जा रहा है कि रोहित जब से अपनी ससुराल आया था, तब से लगातार शराब का सेवन कर रहा था। शराब के नशे में ही उसने काजल से सबलगढ़ ने अपने घर चलने के लिए कहा, जिस पर काजल ने एक दिन और रुकने की जिद की। इस पर रोहित नाराज हो गया और उसने काजल पर गुस्सा तो नहीं किया लेकिन, वह प्यार से उसे एक कमरे में ले गया।
कमरे में पहुंचते ही रोहित ने काजल की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और उसके बाद खुद की गर्दन भी चाकू काट ली। दिनों बुरी तरह लहूलुहान और गंभीर घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।
इस मामले में नांगल थाना प्रभारी अशोक कुमार घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

