जनपद बिजनौर अफजलगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल
चिकित्सक की पदस्थापना के लिए शिव सेना कार्यकर्ताओं ने किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन।
अफजलगढ करोड़ों रुपए की लागत से बना कादराबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विगत एक दशक से बिना चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में दुर्दशा का पर्याय बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा से ग्रसित मुख्य भवन एवं आवासीय भवन जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं । क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक ग्राम मुरलीवाला, जामनवाला, तुरतपुर, रसूलपुर, हिदायतपुर एवं कादराबाद आदि दर्जनभर ग्रामों में डेंगू, वायरल फीवर आदि संचारी रोग से पीड़ित मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग मूकदर्शक बना हुआ है, अभी तक क्षेत्र के किसी भी गाँव में एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं कराया गया है। निर्धन एवं कृषि श्रमिक धनाभाव के कारण निजी चिकित्सकों से अपना इलाज कराने में सक्षम नहीं हैं । सस्ते इलाज के लिए झोलाछाप से इलाज कराकर जान जोखिम में डालने को मजबूर हैं। शिव सेना जिला प्रमुख चौधरी संजय राणा ने अवगत कराया कि यदि यथाशीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती नहीं की गई तो व्यापक स्तर पर उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने प्रत्येक गाँव में एण्टीलार्वा का छिड़काव कराने एवं स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का परीक्षण करने की मांग की है। पीएचसी कादराबाद के परिसर में शिव सेना के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर चिकित्सक एवं सम्बन्धित स्टाफ की नियुक्त करने की मांग की । शिव सेना जिला प्रमुख संजय राणा ने बताया कादराबाद पीएचसी बारह कालोनियों के लोगों के इलाज करने के लिए एक मात्र सहारा है । सरकारी चिकित्सा सुविधा के अभाव में क्षेत्र में झोला छाप चिकित्सकों की भरमार है ग्राम चोहड़वाला ,हिदायतपुर,कादराबाद, विजय नगर,रसूलपुर, भिक्कावाला ,खुशहालपुर, अनवर पुर चंडिका आदि सहित अन्य गांव में कलकत्ता से आये अशिक्षित एवं अप्रशिक्षित कथित झोलाछाप अपने बड़े बड़े क्लिनिक खोल कर जनता की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं । वहीं मेडिकल स्टोर पर भी मरीजो का इलाज किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की इस ओर अनदेखी से लोग मौत के आगोश में चले जाते हैं। कादराबाद में पीएचसी में कोई चिकित्सक न होने से लोग झोला छाप की शरण मे जाने को मजबूर हैं।शिवसेना ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिरोही, ब्लॉक सचिव रणजीत सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनवीर यादव, धर्मेंद्र सिंह, दीपक शर्मा ,सतीश आर्य , सुरेंद्र सिंह, राहुल गोयल, पंकज शर्मा , इंद्रजीत सिंह ,फतेह सिंह, अर्जुन सिंह, स्वतंत्र सिंह , विपिन पंडित, रवि कुमार, दीपक गलिया, हरकेश कुमार, मनोज ठाकुर,ने कहा कि अगर जल्द ही चिकित्सक और अस्पताल की जर्जर हालत को ठीक नहीं किया गया तो व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।


