जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से जिला प्रभारी राजेश सिंघल व मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
बिजनौर की चांदपुर तहसील छेत्र में 11वीं की छात्रा से काॅलेज से लौटते समय छेड़छाड़ के मामले में दो नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी युवक कालेज आते जाते अश्लील फब्तियां व गंदे गंदे इशारे करते हुए छेड़छाड़ करते हैं। उनके घर शिकायत करने पर उसकी बेइज्जती की गई। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर पॉक्सो सहित संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। नामजद दोनों युवक फरार हैं।
चांदपुर थाना क्षेत्र में जहां एक नाबालिग लड़की ने दो नामजद सहित एक अज्ञात युवक पर संगीन आरोप लगाए हैं। पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता 16 वर्षीय छात्रा है जो चांदपुर के एक काॅलेज की कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह विद्यालय व ट्यूशन पढ़ने के लिए दिन में दो बार घर से चांदपुर आती है।
छात्रा ने बताया कि रोजाना की तरह जब वह विद्यालय से 10 बजे सुबह अपने घर वापस जा रही थी तो गांव रवाना हैवत मोड़ पर जुनैद पुत्र शाहरून व अदनान पुत्र फुरकान व एक अज्ञात लड़के ने जिसे मैं सामने आने पर पहचान सकती हूं मुझ पर अश्लील फब्तियां करते हुए गंन्दे गंन्दे इशारे किए। पीड़िता ने उक्त घटना के बारे में अपने घर आकर अपनी मम्मी से बताया तो पीड़िता की मम्मी बेटी को साथ लेकर उन लड़कों के घर गई तो जुनैद व अदनान ने मुझे पकड़कर बेइज्जत किया।
मौके पर भीड़ इकट्ठा होने पर यह तीनों लड़के भाग गए। यह लड़के पीड़िता का पीछा रोज करते हैं। तरह तरह की उलटी सीधी गन्दी गन्दी बातें कर छेड़छाड़ करते हैं। उनकी बात न मानने पर अंजाम भुगत लेने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता का स्कूल जाना दूभर हो गया है। यह लड़के किसी भी समय पीड़िता के साथ कोई भी संगीन वारदात कर सकते हैं।
न्याय के दृष्टिगत इन लड़कों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होना नितांन्त आवश्यक है। पीड़ित शिकायत करने थाने आई है। इन तीनों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें। मामले में सीओ चांदपुर सर्वम सिंह ने बताया कि नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। युवको को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

