सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर का झोला काटकर डेढ़ लाख की नकदी की पार बेवर स्टेट बैंक में दो महिलाओं ने दिया घटना को अंजाम बैंक के सीसीटीवी में कैद हुई घटना
जनपद मैनपुरी मुरादनगर की शान ब्यूरो मैनपुरी
मैनपुरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत गुरुवार को बैंक से रुपये निकालने आये सेवानिवृत सूबेदार मेजर के झोला काटकर अज्ञात महिलाओं ने डेढ़ लाख की नकदी पार कर दी।बैंक में मौजूद दो महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।पुलिस महिलाओं की तलाश में जुटी है लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है।पीड़ित द्वारा मामले की तहरीर थाने में दी गयी है।
पीड़ित सूरजपाल पुत्र दलगंजन सिंह निवासी ग्राम कटिन्ना मानिकपुर थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद ने तहरीर में बताया कि उन्होंने गुरुवार को साढ़े बारह बजे अपने खाते से चेक द्वारा दो लाख रुपये निकाले थे।बैंक में मौजद महिलाओं ने किसी धारदार वस्तु से थैला काटकर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये पार कर दिए और चंपत हो गईं।जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने घटना की जानकारी बैंक कर्मचारियों को दी बैंक कर्मचारियों द्वारा बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज से जानकारी जुटाई है।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित द्वारा बताया गया कि उक्त रुपया उन्होंने लाइन शिफ्टिंग के लिए निकाला था।घटना के बाद से बैंक उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।वहीं स्टेट बैंक में प्रतिदिन पुलिस पिकेट की ड्यूटी रहती है इसके बावजूद भी आये दिन घटनाएं कैसे हो जाती हैं।


