जनपद मुरादाबाद मुरादनगर की शान मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
मुरादाबाद रामगंगा कमांड क्षेत्र के जागरूक कृषकों, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग तथा कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व डाॅल्फिन दिवस का आयोजन गागन और करूला नदी के संगम स्थल ग्राम संजरपुर में आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के कृषकों को नदी और नदी से होने वाले रोजगार परक लाभ के बारे में समझाया गया ।
साथ ही किसानों को प्रोत्साहित किया गया कि वह अपनी खेती में रसायन और कीटनाशकों के प्रयोग को कम से कम करने का प्रयास करें ,क्योंकि इसका सीधा प्रभाव जलीय जीव जंतुओं पर पड़ता है । क्षेत्र में जो जैविक खेती के लिए एक अभियान शुरू किया गया है रामगंगा कमांड परियोजना के अंतर्गत उस अभियान के तहत लोग अपने-अपने गांव में जैविक खाद और जैविक छिड़काव के लिए अधिक से अधिक उत्पादन करें । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना अधिकारी पंकज कुमार के द्वारा की गई तथा सभा में मुख्य अतिथि के रुप में जिलेदार कांठ राजकुमार रहे । कृषि विभाग से तकनीकि सहायक राजपुत्र सिंचाई विभाग से सींचपाल नेमसिंह यादव , ग्राम प्रधान संजरपुर मुकेश यादव,ग्राम प्रधान जोगिया सिहाली मैहर सिंह विश्व प्रकृति निधि भारत की टीम से अनार सिंह यादव,विकास मौर्य, उमेश,कपिल, योगेन्द्र तथा विनय कुमार एवं क्षेत्रीय कृषकगण मौजूद रहे ।


