जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान जिला संवाददाता सर्वेंद्र रस्तोगी
बिजनौर जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इण्टर कालेज बिजनौर में 67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन 04 दिवसीय प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व का विषय है कि प्रदेश स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता हमारे जिला बिजनौर में किया जा रहा है, प्रतियोगिता जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अन्य जिलों से आये हुए खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने अपने जिले और मण्डल का नाम रोशन किया है, इस प्रतियोगिता में और अधिक अच्छा करने का प्रयास करें और पूरे उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग करें। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन स्तर पर 67वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय भारोत्तोलन 04 दिवसीय प्रतियोगिता सुव्यस्थित एवं सुविधाजनक रूप से सम्पन्न कराने के लिए हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने प्रतियोगिता में आए प्रतिभागी खिलाडियों का उत्सावर्धन करते हुए कहा कि आप सभी अपने-अपने जिले व मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर यहां तक पहुंचे है, निश्चित रूप से आप सब लोग बेहतर खिलाडी हैं। उन्होंने खिलाडियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पूरे उत्साह और जोश के साथ अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करें और अपने देश, जिले और परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें भविष्य में राष्ट्रीय प्रतियोगिता से आगे बढ़ कर अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन करना है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा यू0पी0 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विशिष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 05 खिलाडियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा देश प्रेम पर आधारित विभिन्न प्रकार के आर्कषक और सुन्दर प्रस्तुतियां पेश की गईं, जिस पर जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले सभी प्रतिभागियों को खुले मन से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वादश मण्डल मुरादाबाद मनोज कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर, प्रधानाचार्या के0पी0एस0 इण्टर कालेज संगीता गुप्ता, प्रधानाचार्य आर0जे0पी0 इण्टर कॉलेज कैप्टन बिशन लाल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी व विभिन्न स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों से आये भारोत्तोलन प्रतिभागी खिलाड़ी व स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।


