ब्रेकिंग जनपद बिजनौर मुरादनगर की शान से जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
बिजनौर:- नगीना थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े पेड़ो पर से बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े युवक की हाई टेंशन बिजली की लाइन के चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार वालो ने कानूनी कार्यवाही न करने के आश्वासन के बाद किया मृतक के सब का दफना दिया।
शरीफ अहमद का 18 वर्षीय पुत्र शनिवार की सुबह साहबान नगीना अकवराबाद रोड पर सड़क किनारे खड़े पेड़ों से बकरियों के लिए पत्ते तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया था। पेड़ की टहनियों काटने लगा जैसे ही उसने पेड़ के टहनियां काटी तो पेड़ के पास से गुजर रही 33 हजार बोल्ट की बिजली की लाइन का करंट पेड़ पर आ गया और करंट की चपेट में आकर साहबान की मोके पर ही मौत हो गई।

