मुरादनगर रीता प्रसाद
दिनांक 13/10/2023 को समय 22:25 बजे ऑर्डनेंस फैक्ट्री के पुल पर हीरो स्पलेंडर बाइक नंबर UP14EX 2062 एवम स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर DL 1ZC3616 की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार की एक्सीडेंट से मौके पर मृत्यु हो गई है,बाइक के नंबर के आधार पर ज्ञात हुआ है कि यह सलमू उम्र 40 वर्ष पुत्र रफीक निवासी कुम्हेड़ा थाना निवाड़ी का रहने वाला है,जो डासना से अपने घर जा रहा था, मृतक सलमु के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया है पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए बॉडी को भेजा जा रहा है मौके पर शांति है।

