शिव सैनिकों ने नवरात्र में मांस बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग उठाई
जनपद बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
अफजलगढ़। शिवसेना जिलाध्यक्ष संजय राणा के नेतृत्व में शिव सैनिकों ने बिजनौर जिले में मंदिरों पर पुलिस की तैनाती के साथ ही नवरात्र में मांस बिक्री बंद सहित कच्ची शराब बन्द कराने को लेकर एक ज्ञापन एसपी बिजनौर के नाम कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी को सौंपा। शनिवार को शिवसेना जिलाध्यक्ष संजय राणा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कोतवाली अफजलगढ़ में पहुंचकर एक ज्ञापन कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी को सौंपते हुए बताया कि आगामी नवरात्र का त्यौहार हिन्दुओं का विशेष त्योहार है। इस मौके पर संपूर्ण हिंदू समाज उपवास रखकर मां भगवती की आराधना करता है। लेकिन देखने में आया है। जनपद बिजनौर में जगह-जगह खुले में मांस का व्यापार हो रहा है। कई स्थानों पर दुकानदार अपनी दुकान के बाहर मांस को रखते हैं। हिंदू समाज पर्व की खरीदारी के लिए बाजार में निकलता है, तो खुले में रखे मांस को देखकर धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।इस नवरात्र के त्योहारों पर महिलाएं हर रोज सुबह शाम मंन्दिर में पूजा अर्चना के लिए आती जाती है। उन्होंने प्रमुख मन्दिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की तैनाती की मांग भी करें। इसके अलावा उन्होंने जनपद बिजनौर सहित अफजलगढ़ क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध करोबार को बन्द कराने की भी मांग की है। उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी कच्ची शराब का ज्यादा सेवन कर रही। जिससे कोई भी बड़ी घटनाएं घट सकती है। इन अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान शिव सेना के बिजनौर जिलाध्यक्ष संजय राणा के आलावा बदन सिंह,महेन्द्र सिरोही,रमेश चंद्र,सर्वेश कुमार, ओमप्रकाश,हरेंद्र सिंह,नागेन्द्र सिंह,पंकज शर्मा,बलराम राठी तथा मनवीर यादव आदि उपस्थित रहे।

