जनपद बिजनौर कोतवाली देहात मुरादनगर की शान सैयद समर हैदर नकवी
ग्राम पंचायत पित्तानेहडी जिया ग्राम प्रधान मो अनीस चुनावी वादा पूरा करने के लिए जी जान से जुटे
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पित्तानेहडी जिया लोकप्रिय ग्राम प्रधान मो अनीस एक के बाद एक चुनावी वादा पूरा करने के लिए जी जान से जुटें है गांव की जनता भी मो अनीस प्रधान के व्यवहार और कार्यप्राणी एवं हर किसी को सुख दुख मैं चौबीस घंटे जनता की सेवा मैं हाजिर रहने की आदत भी कायल बनी है ग्राम प्रधान मो अनीस के विरोधी भी पीठ पीछे उनकी तारीफ करने को मजबूर हो जाते है मालूम हो की गांव की जनता से जो जो वादे उनको पूरा करने मैं दिनो रात मेहनत कर रहे है ग्राम पंचायत पित्तानेहडी जिया मैं बिजली आपूर्ति के लिए खम्बे पर जो लाइट खराब थी उसे सही कराने में जुटे मो अनीस प्रधान गांव की सभी समस्या को अपनी समस्या समझते हैं अनीस प्रधान और पुराने और गांव की जिन जिन गलयों मैं आज तक वाटर पाइप लाइन नहीं है जल्द ही उन गलयों मैं वाटर पाइप लाइन डलवाने का काम शुरू कराया जाएगा. जिन गलयों मैं पाइप लाइन नहीं है उन गलयों की पाइप लाइन पास करा दी जाएगी जल्द ही काम शुरू हो जाएगा.जबकी सड़क निर्माण का कार्य वरीयता सूची मैं दर्ज है जिसे शीघ्र आरम्भ कराया जाएगा. मो अनीस प्रधान के दुवारा पूर्व मैं अपेक्षित ग्राम पंचायत पित्तानेहडी जिया विकास कार्य आरम्भ कराए जाने से नागरिकों मैं ख़ुशी की लहर दौड़ गई. ग्राम प्रधान मो अनीस को कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा हैं की उन्होंने वो वादे चुनाव मैं किए थे उनको पूरा करने मैं लगे हुए है ग्राम प्रधान मो अनीस

