जनपद बिजनौर मंडावली मुरादनगर की शान ग्रामीण संवाददाता नजीर मंसूरी
नजीबाबाद: क्षेत्र के मंडावली जहां पर मुस्लिम धोबी समाज का महासम्मेलन हुआ जिसमें यह बताया गया के डीजे बजाना, बारात चढ़ाना बाल मजदूरी करना अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित करना लड़की पक्ष पर दबाव बनाकर दहेज लेना आदि। मौलाना अनवरउल हक ने संबोधित करते हुए कहा। कि जनपद बिजनौर मुस्लिम धोबी समाज के सभी जिम्मेदार और उलेमा समाज में फैली कुरीतियों को रोकने के लिए आगे आए। और भारतीय संविधान को सामने रखते हुए रूपरेखा तैयार की गई विचार विमर्श के बाद यह निर्णय दिए गए कि हर बच्चा पड़ेगा देश आगे बढ़ेगा। डीजे बजाना बाल मजदूरी लड़की पक्ष पर दबाव बनाकर दहेज लेना ।तथा अपनी पसंद का खाना लेना माता-पिता का अपमान करना लड़की पक्ष को मंगनी के नाम पर सबको जेवर कपड़े देने के लिए मजबूर करना। इस्लामी एतबार से और कानूनी एतबार से गलत है। इसलिए पूरे समाज को इनसे बचना और बचाना चाहिए। सिकंदर कसार ने कहा कि हमने समाज में फैली हुई बुराइयों को रोकने के लिए बड़े स्तर पर हर गांव कस्बे में अभियान चलाया। और हमारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा जो भी भारतीय संविधान अनुसार लड़की पक्ष को मजबूर करके प्रताड़ित करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का काम करेंगे। प्रधान शहाबुद्दीन ठेकेदार ने कहा कि अपने समाज को एकजुट करने के लिए हर वह प्रयास किया जो आज के समय में बहुत कम लोग करते हैं। और हमारी मेहनत रंग लाई जनपद बिजनौर के मुस्लिम धोबी समाज में समाज को फैली हुई बुराइयों को दूर करने का आहान किया। हम समाज के लिए तन मन धन से तैयार थे और तैयार रहेंगे साहित्य प्रधान जटपुरा ने कहा ।कि आज हमारे छोटे-छोटे बच्चे नशा कर रहे हैं जुआ सट्टा खेल रहे हैं मां-बाप का सम्मान नहीं करते थे बहुत दूर है इसलिए सिर्फ मुस्लिम धोबी समाज को ही नहीं सभी वर्ग और सभी समाज के लोगों को शिक्षा नशा ।जुआ ,दहेज ,के विरुद्ध आगे आना चाहिए नफीस उर्फ खन्ना ने कहा कि जो लड़के शराब पीते हो हम उनका नशा मुक्ति केंद्र या अन्य स्थानों पर इलाज कराएंगे ।यदि वह शराब या नशा छोड़ने के लिए तैयार नहीं होते तो हम उसका बहिष्कार तो नहीं करेंगे मगर मुस्लिम धोबी समाज किसी शराबी के पल्ले अपनी लड़की को नहीं बंधेगा कारी मोहम्मद दिलशाद ने कहा की कोई भी समाज जब तक तरक्की नहीं कर सकता जब तक के वह शिक्षा का दामन ना थम दे महा सम्मेलन मुस्लिम धोबी समाज आयोजन कमेटी बहुत जल्द गर्ल्स इंटर कॉलेज का निर्माण करेगी ।जिसमें अलेमा का कोर्स भी रखा जाएगा। और सभी को आगे बढ़ाने के लिए देश को आगे बढ़ने का मौका देंगे। महासम्मेलन को मुफ्ती इरशाद मास्टर फरीद अहमद कारी ,वाजिद महबूब, कसार निसार अहमद प्रधान इरफान ,साबिर डीलर ,डॉक्टर वकील डॉक्टर फारूक ,सरफराज आलम, बाबू भारती ,अयूब फौजी नईमुद्दीन मोहम्मद इदरीश हाजी जमील खलील अहमद मोहम्मद आबिद ,मोहम्मद फुरकान ,आदि ने संबोधित किया महाशय सम्मेलन की अध्यक्षता हजरत कारी सफीकुर रहमान साहब देवबंद तथा संचालन मौलाना अनवरउल हक ने किया।
महासम्मेलन का आगाज परी इबरहासन की तिलावत और कारी अब्दुल्लाह की नाते ,पाक से हुआ महासम्मेलन में शहाबुद्दीन प्रधान ,के नेतृत्व में आयोजित महासम्मेलन में कारी इकराम नगीना मोहम्मद कसार बिजनौर शकीरा, डीलर मास्टर फरीद, जाकिर ठेकेदार फरमान अजहरुद्दीन, शहजाद इरशाद, बाबू हाजी ,बुंदू मंडावली उस्मान शमशेर , एहसान प्रधान बोरकी, ठेकेदार शरीफ ,महबूब ,नजीबाबाद हाजी अब्दुल वहीद, जटपुरा मुफ्ती मोहम्मद इरशाद, नूरपुर अब साबिर , कोतवाली नसीम अहमद जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय मुस्लिम पसमांदा मंच नफीस अहमद । पत्रकार चौधरी हसन शेरकोट, साबिर , साजिद प्रधान संपादक बिजनौर टुडे साजिद, जरीफ प्रधान हकीमपुर काजी आदि इस मौके पर उपस्थित रहे।

