उत्तराखंड जनपद चमोली मुरादनगर की शान प्रदेश प्रभारी राजेश सिंघल
यातायात व्यवस्था ड्यूटी जोशीमठ में नियुक्त हे0का0 सतीश रावत, हे0का0 मुकेश, कां0 हरीश कांडपाल, कां0 अरुण गैरोला व म0कां0 सुनीता को सड़क पर एक बैग पड़ा मिला हुआ मिला जिसमें एक छोटे पर्स में कुछ नगदी, एक मोबाइल फोन व अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस कर्मियों द्वारा उक्त बैग स्वामी के संबंध में आस-पास के दुकानदारों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी तो काफी ढूँढखोज के पश्चात उक्त बैग हरीश सिंह निवासी ग्राम सुनील थाना जोशीमठ जनपद चमोली का होना पाया गया। तदोपरान्त बैग स्वामी हरीश से सम्पर्क स्थापित कर बैग जिसमें नकदी एवं मोबाइल था मालिक के सकुशल सुपुर्द किया गया। अपना बैग, मोबाइल व नकदी सकुशल वापस मिलने पर उनके द्वारा खुशी जाहिर करते हुए चमोली पुलिस के जवानों का सहृदय आभार प्रकट किया गया।

