जनपद बिजनौर अफजालगढ़ मुरादनगर की शान जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, बीडीओ प्रकाश सिंह व सीडीपीओ रीता देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया
अफजलगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के दूसरे चरण के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा ग्राम पंचायत फजलाबाद परमानंदपुर उर्फ मानियावाला में धूमधाम से निकाली गई वहीं सुन्दर सुन्दर रंगौली बनाई गई। सोमवार को विकास खंड अफजलगढ़ की ग्राम पंचायत फजलाबाद परमानंदपुर उर्फ मानियावाला में दूसरे चरण के तहत निकाली जा रही अमृत कलश यात्रा का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली, बीडीओ प्रकाश सिंह, सीडीपीओ रीता देवी,सचिव इरफान अली व प्रधान पति तसव्वुर कुरैशी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कलशयात्रा ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई। सोमवार को विकास खंड अफजलगढ़ में माटी मेरा देश अभियान का समापन किया गया। इसके पश्चात देशभक्ति से ओतप्रोत सुन्दर सुन्दर रंगोली बनाई गई इस दौरान विकास खंड अफजलगढ़ क्षेत्र की 78 ग्राम पंचायतों में अमृत कलश यात्रा निकाली गई थी। इन गांवों से मिट्टी एकत्रित कर क्षेत्र के शहीद,वीर जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान विकास खंड में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए सभी कलश को विकास खंड अधिकारी प्रमोद कुमार को सौपी गई। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार बबली के आलावा बीडीओ प्रमोद कुमार,एडीओ पंचायत ललित प्रताप सिंह,गौरव कुमार,प्रधान संघ के अध्यक्ष रमेश चौहान,सीडीपीओ रीता देवी,प्रधान पति तसव्वुर कुरैशी,सचिव इरफान अली मंसूरी,प्रधान विपिन कुमार आदि उपस्थित रहे।


