ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर मुरादनगर की शान से जिला प्रभारी राजेश सिंघल, मंडल प्रभारी विकास अग्रवाल
बिजनौर में गुलदार के हमले का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर रेहड़ इलाके में घर के पास से पानी भर रही युवती पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने युवती को खींच कर ले जाने का प्रयास किया। लेकिन शोर सुनकर गुलदार युवती को छोड़कर भाग गया। गंभीर हालत में युवती को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव उदयपुर का है। जहां के रहने वाले संजय सिंह की 18 वर्षीय बेटी नीलम शुक्रवार की देर रात घर के पास लगे हैंडपंप से पानी लेने के लिए गई थी। परिजन घर में खाना खा रहे थे। इसी दौरान उसकी छोटी बहन 15 वर्ष अंजलि हेंडपम्प के पास पहुंची तो उसने देखा कि गुलदार नीलम को खींच रहा है। यह देखकर उसने शोर मचा दिया।
गुलदार के आतंक से ग्रामीणों का जीना हुआ मुहाल।
गुलदार के हमले में युवती हुई घायल।
जंगल मे परिजनों को खाना देने गई थी युवती।
गम्भीर रूप से जख्मी युवती को ज़िला अस्पताल में कराया भर्ती।
ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर ।
थाना रेहड़ के उदयपुर इलाके का मामला।
शोर सुनकर परिजन और ग्रामीण लाठी डंडे लेकर मौके की तरफ दौड़ पड़े। शोर सुनकर गुलदार युवती को छोड़कर भाग गया। हमले में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को जल्द पकड़े जाने की मांग की। गौरतलब है कि पिछले 9 महीने में गुलदार ने जिले भर में आतंक मचा रखा है। बिजनौर जिले में अब तक गुलदार के हमले से 16 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि तीन दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। गुलदार के आतंक से लोग खेती करने जाने से भी डर रहे हैं। शाम होते ही लोग घर में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं वन विभाग की टीम जंगलों में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है। हालांकि अब तक टीम एक दर्जन से ज्यादा गुलदारों को पकड़ चुकी है।


